फैशन

Neha Kakkar Ethnic Looks: शॉर्ट हाइट गर्ल्स के लिए नेहा कक्कड़ के बेस्ट एथनिक लुक्स


Nisha Bharti

27 December 2024

शॉर्ट हाइट होने का मतलब यह नहीं कि आप स्टाइलिश एथनिक आउटफिट्स नहीं पहन सकतीं। सही कपड़ों और स्टाइलिंग से आप अपनी पर्सनालिटी को और भी खास बना सकती हैं। नेहा कक्कड़ के एथनिक लुक्स शॉर्ट हाइट वाली लड़कियों के लिए एक बेहतरीन इंस्पिरेशन हैं।

शरारा सूट: नेहा के शरारा सूट लुक में नयापन और क्लास का सही तालमेल है। शॉर्ट हाइट होने पर इसे हील्स और खुले बालों के साथ स्टाइल करें। यह लुक आपको किसी भी पार्टी या फंक्शन में अलग दिखाएगा।

इंडो-वेस्टर्न धोती कुर्ता लुक : इंडो-वेस्टर्न धोती कुर्ता लुक के साथ श्रग स्टाइल नेहा का लुक बेहद स्टाइलिश बनाता है। इसे पंप शूज या हील्स के साथ पहनें। यह लुक आपकी पर्सनालिटी को और भी चार्मिंग बनाएगा।

शरारा सूट: नेहा के शरारा सूट लुक में नयापन और क्लास का सही तालमेल है। शॉर्ट हाइट होने पर इसे हील्स और खुले बालों के साथ स्टाइल करें। यह लुक आपको किसी भी पार्टी या फंक्शन में अलग दिखाएगा।

ब्लैक शिमरी लहंगा : नेहा का ब्लैक शिमरी लहंगा उन लड़कियों के लिए बेस्ट है, जो शादी या पार्टी में ग्लैमरस दिखना चाहती हैं। इसे लीफ नेक ब्लाउज और हल्के दुपट्टे के साथ ट्राई करें। हील्स के साथ यह लुक और भी शानदार लगेगा।

शिफॉन साड़ी: नेहा ने प्लेन शिफॉन साड़ी को वी-नेक ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है। सादगी से भरी यह साड़ी शॉर्ट हाइट वाली लड़कियों को लंबा और ग्रेसफुल दिखाने में मदद करती है। हल्के फैब्रिक और प्लेन डिजाइन हमेशा एक स्मार्ट चॉइस है।