PV Sindhu; पीवी सिंधू सिर्फ बैडमिंटन में ही नहीं, फैशन में भी कमाल करती हैं। आइए जानते हैं उनके 6 बेहतरीन फैशन हैक्स, जो आपके लुक को परफेक्ट बना सकती हैं।
रफल साड़ी: ब्लू रफल साड़ी में सिंधू ने एक सोबर और स्टाइलिश लुक दिया है। आप भी इस तरह की साड़ी को किसी फॉर्मल इवेंट या वेडिंग में ट्राई कर सकती हैं।
गाउन ड्रेस: सिल्वर स्ट्रेट गाउन में पीवी सिंधू ने एक मिनिमल स्टाइल को खूबसूरती से पहना है। आप भी किसी खास मौके पर इस तरह के गाउन को पहनकर अपनी स्टाइल को हाईलाइट कर सकती हैं।
येलो लहंगा: लाइट येलो लहंगा में सिंधू का लुक बहुत ही सुंदर और रॉयल लग रहा है। आप भी इस तरह का लहंगा डस्की स्किन के लिए वेडिंग ऑउटफिट के तौर पर डिजाइन करवा सकती हैं।
मल्टीकलर लॉन्ग ड्रेस: मल्टीकलर लॉन्ग साइड कट ड्रेस में पीवी सिंधू का लुक काफी गॉर्जियस लग रहा है। इस तरह की ड्रेस को आप अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं और बालों को खुले छोड़कर इसे किसी भी फेस्टिव या पार्टी में पहन सकती हैं।
अनारकली सूट: लाइट पिंक अनारकली सूट में पीवी सिंधू बेहद क्लासिक नजर आ रही हैं। अगर आप भी एक एलीगेंट लुक चाहती हैं तो इस तरह का अनारकली सूट पहन सकती हैं।
जरीवर्क सूट: रेड जरीवर्क सूट में गोल्डन जरी के काम के साथ पीवी सिंधू बहुत ही प्यारी लग रही है। आप भी इस तरह के सूट को किसी खास इवेंट या वेडिंग में पहन सकती हैं।