दोस्त की रिसेप्शन पार्टी में स्टाइलिश और ग्रेसफुल दिखना हर लड़कों की पहली पसंद होती है। अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी एंट्री सबको इम्प्रेस कर दें तो बॉलीवुड के नवाब Saif Ali Khan के ड्रेस से इंस्पिरेशन लेना सही रहेगा। उनकी क्लासी स्टाइल हर मौके के लिए परफेक्ट होती है।
Printed Blazer: अगर आप रिसेप्शन में मॉडर्न और फ्रेश दिखना चाहते हैं, तो सैफ अली खान का प्रिंटेड ब्लेजर स्टाइल अपना सकते है। इसे आप प्लेन ट्राउजर और व्हाइट शर्ट के साथ पेयर करें। यह लुक आपको ट्रेंडसेटर बना देगा।
Black Sherwani: जब बात रॉयल स्टाइल की हो, तो सैफ अली खान का ब्लैक शेरवानी लुक सबसे बेस्ट ऑप्शन होता हैं। आप इसे गोल्डन बटन और मोजड़ी के साथ पहनें। रिसेप्शन पार्टी में हर नजर आप पर टिकी रहेंगी।
Blue Three-Piece Suit: सैफ अली खान का ब्लू थ्री-पीस सूट लुक हमेशा से क्लासिक चॉइस है। आप इसे फॉर्मल शूज और एलीगेंट टाई के साथ स्टाइल कर सकते हैं। यह रिसेप्शन पार्टी में आपको परफेक्ट जेंटलमैन लुक देगा।
Printed kurta: अगर आप दोस्त के रिसेप्शन पार्टी में कुछ हटकर ट्राय करना चाहते हैं, तो सैफ अली खान के प्रिंटेड कुर्ता लुक को कैरी कर सकते हैं। आप इसे चूड़ीदार या स्ट्रेट ट्राउजर के साथ पेयर करें।
White Pajama-Kurta: अगर आप अपने दोस्त के रिसेप्शन पार्टी में सादगी में क्लास ढूंढ रहे हैं, तो सैफ अली खान के वाइट पजामा-कुर्ता लुक को फॉलो कर सकते हैं। इसे आप ब्राउन लेदर सैंडल और मिनिमल एक्सेसरीज के साथ पहनें। यह लुक पार्टी में चार चांद लगा देगा।