फैशन

Shweta Tiwari की तरह 40 की उम्र में भी दिखें स्टाइलिश, देखें 5 एलीगेंट ब्लाउज डिजाइन


Nisha Bharti

13 January 2025

Shweta Tiwari अपने फैशन सेन्स को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। अगर आप भी बढ़ती उम्र के साथ खुद को जवां और खूबसूरत दिखाना चाहती हैं तो श्वेता तिवारी के फैशनेबल ब्लाउज च्वाइस लुक्स से इन्स्पिरेशन ले सकती हैं।

डीप नेक हॉल्टर ब्लाउज: अगर आप खास मौकों के लिए रिच और स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो डीप नेक हॉल्टर ब्लाउज बेस्ट रहेगा। साटन साड़ी के साथ यह डिजाइन आपके लुक को क्लासी और ग्रेसफुल बनाएगा।

वी नेक ब्लाउज: नए साल में वी नेक ब्लाउज काफी ट्रैंड में हैं। श्वेता तिवारी ने इस डिजाइन को गोल्डन जूलरी, खुले बालों और मिनिमल मेकअप के साथ कैरी किया है। अगर आप भी ट्रडिशनल लुक पसंद करती हैं तो इस वी नेक ब्लाउज को ट्राई कर सकती हैं।

बैकलेस ब्लाउज: लाल साड़ी के साथ बैकलेस ब्लाउज में श्वेता तिवारी खूबसूरत डॉल लग रही हैं। अगर आप सिंपल और क्लासी लुक पसंद करती हैं तो यह ब्लाउज आपके लिए परफेक्ट हो सकता हैं। आप इसे सिल्वर जूलरी और लाइट मेकअप के साथ पेयर कर सकती हैं।

हाफ स्लीव ब्लाउज: अगर आप शादी के फंक्शन में सबसे अलग और खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो यह ब्लाउज डिजाइन आपके लिए परफेक्ट हैं। श्वेता तिवारी की तरह आप भी मिनिमल जूलरी और सिंपल मेकअप के साथ चार चांद लगा सकती हैं।

ट्यूब स्टाइल ब्लाउज: श्वेता तिवारी इस लुक के काफी हॉट दिख रही है। ब्लैक साड़ी के साथ ट्यूब स्टाइल ब्लाउज एक बेहतरीन फ्यूजन है। जो आपको फेस्टिवल या वेडिंग सीजन में सबसे अलग दिखने का मौका देगा।