फैशन

Shweta Tiwari Looks: शादी में ग्लैमरस लुक्स पाने के लिए ट्राई करें श्वेता तिवारी के ये एथनिक लुक्स


Nisha Bharti

18 December 2024

Shweta Tiwari Looks: शादी के खास मौके पर हर किसी की इच्छा होती है कि वह स्टाइलिश और ग्लैमरस नजर आए। इस शादी सीजन में परफेक्ट लुक के लिए श्वेता तिवारी के इन एथनिक लुक्स को जरूर ट्राई करें।

अनारकली सूट: अगर आप एथनिक फैशन पसंद करती हैं तो श्वेता का फ्लोर लेंथ अनारकली सूट एक शानदार ऑप्शन हो सकता है। यह लुक आपके शादी फंक्शन के लिए बेहतरीन और आरामदायक रहेगा।

रेड साड़ी लुक: श्वेता का ब्राइट रेड साड़ी लुक किसी भी शादी के लिए परफेक्ट है। आप इसे हल्के गोल्डन बॉर्डर और मैचिंग ब्लाउज के साथ पेयर कर सकती हैं। इस साड़ी में आप शादी में सबसे अलग और खूबसूरत दिख सकती हैं।

लहंगा लुक: अगर आप कुछ हटकर चाहती हैं तो श्वेता तिवारी के लहंगा लुक को अपनाकर आप शादी समारोह में सबसे अलग नजर आ सकती हैं। इसका डिजाइन और स्टाइल आपको बहुत ही प्यारा लुक देगा।

पेस्टल नेट साड़ी: अगर आपको हल्के और सॉफ्ट शेड्स पसंद हैं तो श्वेता की पेस्टल कलर नेट साड़ी आपके लिए परफेक्ट हो सकती हैं। यह साड़ी आपको सॉफिस्टिकेटेड और स्टाइलिश लुक देगी और शादी में आपके लुक पर चार चांद लगा सकती हैं।

फ्यूजन साड़ी लुक: यदि आप ट्रेडिशनल लुक में थोड़ा मॉडर्न ट्विस्ट चाहती हैं तो श्वेता का फ्यूजन साड़ी लुक ट्राई करें। आप इसे बेल्ट और डीप ब्लाउज के साथ पेयर कर खुद को अट्रैक्टिव दिखा सकती हैं।