फैशन

South Indian Saree Look: शादी में साउथ इंडियन साड़ी लुक्स से पाएं अट्रैक्टिव और परफेक्ट लुक


Nisha Bharti

15 December 2024

शादी का सीजन है और अगर आप भी इस खास मौके पर कुछ शानदार और परफेक्ट लुक चाहती हैं तो साउथ इंडियन ब्राइडल साड़ी लुक्स से इंस्पायर हो सकती हैं। इन लुक्स को अपनाकर आप अपनी शादी में बेहद खूबसूरत और यादगार नजर आ सकती हैं।

पटू चीरा साड़ी: शोभिता धुलिपाला ने हाल ही में नागा चैतन्य से शादी की और उन्होंने अपनी शादी में पट्टू चीरा साड़ी पहनी थी। इस खूबसूरत साड़ी लुक को आप भी अपनी शादी में अपना सकती हैं।

पैठणी साड़ी: पैठणी साड़ी महाराष्ट्र की एक फेमस साड़ी है। साउथ एक्ट्रेस राशि खन्ना ने इस साड़ी को अपनी संगीत नाइट पर पहना था। गोल्ड ज्वेलरी के साथ यह साड़ी आपके लुक को और भी खास बना देगी।

जरी साड़ी: जरी साड़ी में तमन्ना किसी महारानी से कम नहीं लग रही हैं। बालों में गजरा और मिनिमल मेकअप के साथ यह लुक परफेक्ट है। आप इसे अपनी हल्दी फंक्शन के लिए अपना सकती हैं।

सिल्क साड़ी: सिल्क साड़ी में अनुपमा बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने इसे गोल्डन ज्वेलरी के साथ पेयर किया है। आप अपनी मेहंदी फंक्शन में इस साड़ी लुक को ट्राई कर सकती हैं।

कांजीवरम साड़ी: तमन्ना कांजीवरम साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने इस साड़ी के साथ हैवी गोल्ड ज्वेलरी सेट पहना है। इस लुक को आप अपनी शादी या रिसेप्शन पार्टी में रीक्रिएट कर सकती हैं।

गोटा पट्टी साड़ी: शोभिता गोटा पट्टी साड़ी में साउथ इंडियन ब्राइडल लुक में बहुत खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने इसे हैवी ज्वेलरी और हलके मेकअप के साथ कैरी किया है। आप भी इस लुक को आसानी से कॉपी कर सकती हैं।