सर्दियों में स्टाइल और कंफर्ट दोनों का ध्यान रखना जरूरी होता है। स्वेटशर्ट्स इस मौसम का सबसे शानदार फैशन स्टेटमेंट बन चुकी हैं। यहां हम कुछ ऐसे स्वेटशर्ट्स के बारे में बता रहे हैं, जो इस सर्दी में आपके लुक को और भी खास बना देंगे।
प्रिंटेड स्वेटशर्ट: प्रिंटेड स्वेटशर्ट्स हमेशा फैशन में रहती हैं। ये स्वेटशर्ट्स आपकी पर्सनैलिटी को नया और कूल लुक देता हैं। डॉट्स, स्ट्राइप्स, ग्राफिक्स या बोटैनिकल प्रिंट्स के साथ ये स्वेटशर्ट्स एक बेहतरीन स्टाइल स्टेटमेंट बन सकती हैं। इसे आप जींस, ट्रैक पैंट्स या शॉर्ट्स के साथ पहन सकती हैं।
क्रॉप स्टाइल स्वेटशर्ट: अगर आप फैशन को लेकर थोड़ा सा एडवेंचरस चाहती हैं तो क्रॉप स्टाइल स्वेटशर्ट्स आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता हैं। आप इसे जींस या स्कर्ट के साथ पेयर कर सकती हैं।
वेलवेट स्वेटशर्ट: वेलवेट स्वेटशर्ट्स सर्दियों के मौसम के लिए एक शानदार और शानदार विकल्प हैं। ये न केवल कंफर्टेबल होती हैं, बल्कि इनका लुक भी बहुत ग्लैमरस होता है। वेलवेट फैब्रिक में इन स्वेटशर्ट्स का टेक्सचर और लुक आपके पूरे आउटलुक को रिच बना देता है। आप इन्हें लाउंजवियर के तौर पर या आउटिंग के दौरान भी पहन सकते हैं।
ओवरसाइज स्वेटशर्ट: ओवरसाइज स्वेटशर्ट्स इस समय काफी ट्रेंड में हैं और यह आपको आराम और स्टाइल दोनों देती हैं। आप इसे ट्रैक पैंट्स या डेनिम के साथ पहन सकती हैं।
हाफ- जिप स्वेटशर्ट: हाफ-जिप स्वेटशर्ट्स भी सर्दियों के लिए बेहतर ऑप्शन हैं।आप इसे टी-शर्ट के ऊपर या अकेले पहन सकते हैं।