Summer Fashion: गर्मियों में स्टाइलिश लुक के साथ कंफर्ट के लिए ये 5 ड्रेस आपके लिए बेस्ट हो सकते हैं।
कोटन मैक्सी ड्रेस: गर्मियों में ऑफिस या फिर किटी पार्टी में जाने के लिए ड्रेस की तालाश में हैं तो ये मैक्सी ड्रेस परफेक्ट है। यह ड्रेस कंफर्ट के साथ आपके लुक में चार चांद लगा देगी।
लिनेन जंपसूट: लिनेन का फैब्रिक गर्मी में काफी आरामदायक होता है। जंपसूट का स्टाइल आपको क्लासी लुक देता है और इसमें आप पूरे दिन कंफर्टेबल महसूस करेंगी।
ए-लाइन कुर्ता: अगर आप इंडियन टच चाहती हैं तो ए-लाइन कुर्ता बेस्ट ऑप्शन है। इसे प्लाजो या लेगिंग्स के साथ पेयर करें और गर्मियों में भी स्टाइलिश दिखेंगी।
ऑफ-शोल्डर ड्रेस: यह ड्रेस स्टाइलिश और फ्री-फ्लोइंग होती है, जो गर्मियों में आपको हल्का और फ्रेश लुक देती है। इसे सैंडल या स्नीकर्स के साथ पहनकर परफेक्ट समर लुक पा सकती हैं।
शॉर्ट समर ड्रेस: यह ड्रेस गर्मियों में कूल फील देती है। हल्के रंग और फ्लोरल प्रिंट्स में यह ड्रेस काफी ट्रेंडी लगती है और कैजुअल आउटिंग के लिए बेस्ट है।