महिलाओं को अक्सर सिंपल साड़ी के साथ ब्लाउज का परफेक्ट डिजाइन चुनने में परेशानी होती है। अगर आप भी सिंपल साड़ी के साथ हॉट ब्लाउज डिजाइन्स ढूंढ रही हैं तो यहां कुछ शानदार ब्लाउज डिजाइन्स आपके लिए परफेक्ट हो सकते हैं।
मिडिल स्ट्राइप ट्यूब ब्लाउज: सिंपल साड़ी को ग्लैमरस बनाने के लिए मिडिल स्ट्रैप ट्यूब ब्लाउज परफेक्ट है। ये डिजाइन स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक देता है और आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएगा।
रैप पैटर्न ब्लाउज: प्लेन साड़ी को फेस्टिव और पार्टी लुक देने के लिए रैप पैटर्न मिरर वर्क ब्लाउज परफेक्ट है। ये डिजाइन ब्लाउज आपके सिंपल साड़ी को खास बना सकता हैं।
चोली ब्लाउज: अगर आपको सिंपल साड़ी के साथ हैवी लुक चाहती है तो आप चोली प्रिंटेड ब्लाउज पेयर कर सकती हैं। यह ब्लाउज आपको बोल्ड और अट्रैक्टिव लुक में खास दिखा सकता हैं।
प्लंजिंग नेक ब्लाउज: स्लीवलेस प्लंजिंग नेक ब्लाउज सिंपल साड़ी के साथ सेक्सी और स्टाइलिश लुक देता है। इसे ट्राई करके आप भी अपने लुक को बोल्ड बना सकती हैं।
हैवी एम्ब्रॉयडरी वर्क ब्लाउज: अगर सिंपल साड़ी को थोड़ा रिच लुक देना चाहती हैं तो हैवी एम्ब्रॉयडरी वाला ब्लाउज सिलवाएं। यह डिजाइन न सिर्फ साड़ी बल्कि लहंगे पर भी बहुत खूबसूरत लगता है।
जीरो नेक पर्ल वर्क ब्लाउज: साड़ी के साथ क्लासी और एलिगेंट लुक चाहती हैं तो जीरो नेक पर्ल वर्क ब्लाउज आइडिया परफेक्ट रहेगा। इस तरह का डिजाइन आपकी साड़ी को एक शानदार और गॉर्जियस लुक दे सकता हैं।