फैशन

Trendy Winter Fashion Mahakumbh: महाकुंभ में स्टाइलिश और कंफर्टेबल के लिए ट्राई करें ये स्वेटर


Nisha Bharti

14 January 2025

Mahakumbh का सफर न सिर्फ धार्मिक बल्कि फैशन को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहती है। सफर में खूबसूरत दिखना हर किसी की पहली पसंद होती हैं। इस महाकुंभ मेले में आप भी फैशनेबल स्वेटर कैरी कर अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं।

टर्टल नेक स्वेटर: टर्टल नेक स्वेटर ठंड से बचाने के साथ आपको एक क्लासी लुक भी देते हैं। इन्हें ट्रेंच कोट या लंबे जैकेट्स के साथ पहनें। यह स्वेटर आपको भीड़ में सबसे अलग और खूबसूरत दिखायेगी।

ओवरसाइज्ड स्वेटर: ओवरसाइज्ड स्वेटर आजकल काफी ट्रेंड में हैं। इन्हें जींस, लैगिंग्स या स्कर्ट के साथ पेयर करें। पेस्टल शेड्स जैसे लाइट ब्लू, पिंक या व्हाइट चुनें जो सर्दियों में एक सॉफ्ट और एलिगेंट लुक देते हैं।

ब्राइट कलर्स स्वेटर: महाकुंभ जैसे खास मौके के लिए ब्राइट कलर्स जैसे रेड, ग्रीन और येलो बेहद खूबसूरत होते हैं। इन कलर्स के स्वेटर में आप बला की खूबसूरत लगेंगी।

कार्डिगन स्टाइलिश स्वेटर: हल्की ठंड में कार्डिगन स्टाइल स्वेटर एकदम परफेक्ट होती हैं। इन्हें आप इंडो-वेस्टर्न ड्रेस या साड़ी के साथ पहनकर एक यूनिक स्टाइल क्रिएट कर सकती हैं।

एंब्रॉयडरी स्वेटर: इस साल फ्लोरल या ट्रेडिशनल एम्ब्रॉयडरी वाले स्वेटर बेहद ट्रैंड में हैं। अगर आपको कूल डूड बनकर घूमना पसंद हैं तो इस तरह की एम्ब्रॉयडरी स्वेटर आपके लिए परफेक्ट रहेंगे।