फैशन

Wedding Season Blouse: वेडिंग सीजन में एक्ट्रेस के इन ब्लाउज से लें इंस्पिरेशन, निखर जाएगा आपका लुक


Nisha Bharti

25 December 2024

Wedding Season Blouse: शादी के मौके पर स्टाइल और आराम दोनों जरूरी होते हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेसेज के ये ब्लाउज डिजाइन्स न केवल आपको ठंड से बचाएंगे, बल्कि आपको खूबसूरत और क्लासी लुक दे सकते हैं।

प्रिंटेड स्लीव्स ब्लाउज: अगर आप अपनी साड़ी या लहंगे के साथ कुछ ट्रेंडी पहनना चाहती हैं, तो प्रिंटेड स्लीव्स ब्लाउज आपके लिए परफेक्ट रहेगा। ये न सिर्फ ठंड से बचाएगा, बल्कि आपके लुक में भी चार चांद लगा देगा।

ब्लैक राउंड नेक ब्लाउज: यदि आप शादी के दिन क्लासी लुक चाहती हैं, तो ब्लैक राउंड नेक ब्लाउज के साथ प्लेन लहंगा कैरी करें। ये स्टाइलिश और अट्रैक्टिव लुक देने में मदद कर सकता हैं।

फुल स्लीव्स स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज: इस ब्लाउज को आप सर्दी में अपने आउटफिट में चार चांद लगाने के लिए ट्राई कर सकती हैं। माधुरी का यह लुक सर्दी में स्टाइलिश और गर्म रखने के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है।

बोट नेक फुल स्लीव्स ब्लाउज: सर्दियों में बोट नेक ब्लाउज एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है, खासकर जब आप एक खूबसूरत साड़ी पहन रही हों। यह ब्लाउज न सिर्फ सर्दी से बचाएगा, बल्कि आपके लुक को भी खास बना देगा।

ब्लेजर स्टाइल ब्लाउज: अगर आप कुछ नया और डिफरेंट ट्राय करना चाहती हैं, तो ब्लेजर स्टाइल ब्लाउज भी एक बेहतरीन ऑप्शन है। हिना खान का यह स्टाइल किसी भी शादी या पार्टी के लिए परफेक्ट है और यह आपको ठंड से भी बचाए रखेगा।

फुल स्लीव्स ब्लाउज: अदिति का फुल स्लीव्स ब्लाउज लहंगे के साथ एक बेहतरीन लुक देता है। यह स्टाइल आपको गर्म रखेगा और साथ ही पार्टी में अट्रैक्टिव बनाएगा।