Year Ender 2024: फैशन के ट्रेंड्स हमेशा बदलते रहते हैं, लेकिन कुछ एथनिक आउटफिट्स हमेशा ही खास रहते हैं। इस साल भी कुछ पुराने स्टाइल्स को नए तरीके से रीक्रिएट किया गया। जिसने फैशन की दुनिया में अपनी खास जगह बनाकर सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी।
प्लेन साड़ी: प्लेन साड़ियां इस साल बहुत हिट रही। बिना किसी खास डिजाइन के इस साड़ी को केवल बारीक बॉर्डर वर्क के लिए खूब पसंद किया गया। वेडिंग फंक्शन से लेकर नाईट पार्टी तक कई एक्ट्रेसेस ने इन्हें अलग-अलग तरीके से पहना।
शरारा सूट: शरारा सूट का ट्रेंड भी इस साल जबरदस्त रहा। सिल्क शरारा और गरारा स्टाइल भी बड़े फेमस हुए। एक्ट्रेसेस ने इसे कई अलग-अलग अंदाज में स्टाइल किया।
टिशू सिल्क साड़ी: टिशू सिल्क साड़ी इस साल काफी ट्रैंड में रहा। इस साड़ी को बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से लेकर आम महिलाओं तक में तरह-तरह के डिजाइन साड़ियों के साथ पेयर करके बेहद स्टाइलिश और एलिगेंट दिखीं।
चूड़ीदार और स्ट्रेट कुर्ता: इस साल चूड़िदार पजामा और स्ट्रेट कुर्ता का कॉम्बो एक बार फिर से फैशन में लौटा। यह क्लासिक लुक हमारी मम्मियों के समय में भी खूब चलता था और इस साल भी यह ट्रेंड में रहा।
शिमर साड़ी: शिमर साड़ी हर साल ट्रेंड में रहती है, लेकिन इस साल नेट के साथ फ्लावर वर्क वाली शिमर साड़ी ने खास पहचान बनाई। पार्टी और इवेंट्स के लिए ये साड़ी एकदम परफेक्ट रही।
अनारकली सूट: हर साल की तरह इस साल भी अनारकली सूट ने अपनी खास जगह बनाई। इसे प्लाजो के साथ पेयर करके एक नया ट्विस्ट दिया गया। यह स्टाइल हर उम्र की महिलाओं में खूब फेमस हुआ।