फूड

Mahakumbh Mela 2025: महाकुंभ में जा रहे हैं प्रयागराज तो इन 5 लजीज डिशेज जरूर करें ट्राई


Nisha Bharti

9 January 2025

13 जनवरी से प्रयागराज में Mahakumbh की शुरुआत होने जा रही है। महाकुंभ का यह पर्व 45 दिनों तक चलेगा और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन महाकुंभ का समापन होगा।

Prayagraj Famous Street Food: महाकुंभ सिर्फ आध्यात्मिक अनुभव ही नहीं, बल्कि स्वाद के सफर का भी मौका है। प्रयागराज की गलियां तरह-तरह के लजीज पकवानों से महकती हैं। अगर आप महाकुंभ जा रहे हैं तो इन 5 खास डिशेज का स्वाद लेना न भूले।

कचौड़ी सब्जी: यह प्रयागराज की पहचान है। कचौड़ी सब्जी आपको हर गली में मिल जायेगा। गर्मागर्म कचौड़ी के साथ मसालेदार आलू की सब्जी हर किसी का दिल जीत लेती है। सुबह के नाश्ते के लिए यह एकदम परफेक्ट है।

दही जलेबी: दही जलेबी के बिना आपका ट्रिप अधूरा रह सकता है। दही और जलेबी का यह अनोखा मेल आपको जरूर ट्राई करना चाहिए। ठंडी दही और मीठी जलेबी का स्वाद एक बार चखने के बाद आपको बार-बार याद आएगा।

चाट: प्रयागराज की हर गलियां चाट के दूकान के बिना अधूरी हैं। अगर आप चटपटे खाने के शौकीन हैं तो चाट जरूर खाएं। इस चाट में आपको खट्टा, मीठा और तीखा तीनों का परफेक्ट स्वाद मिलेगा।

गुलाबी अमरूद: प्रयागराज के अमरूद अपनी मिठास और बेहतरीन स्वाद के लिए फेमस हैं। सर्दियों के मौसम में इनका गुलाबी रंग और रसीलापन खाने का मजा बढ़ा देता है।

रसगुल्ला: मीठे के शौकीनों के लिए रसगुल्ला किसी तोहफे से कम नहीं। इसका रसीला स्वाद आपके खाने का मजा दोगुना कर देगा।