फूड

Famous Veg Food Places In India: शाकाहारी खाना के लिए मशहूर हैं भारत के ये 5 शहर


Nisha Bharti

28 January 2025

Veg Food Places In India: अगर आप शाकाहारी खाने के शौकीन हैं, तो भारत के ये 5 शहर आपके लिए किसी जन्नत से कम नहीं हैं। यहां न सिर्फ स्वादिष्ट बल्कि हेल्दी और विविधता से भरपूर डिश मिलते हैं।

अहमदाबाद, गुजरात: गुजरात का अहमदाबाद शाकाहारी खाने का हब माना जाता है। ढोकला, फाफड़ा, खांडवी और थेपला जैसे स्वादिष्ट खाने यहां की पहचान हैं।

हरिद्वार और ऋषिकेश, उत्तराखंड: आध्यात्मिक नगरी हरिद्वार और ऋषिकेश अपने शाकाहारी खाने के लिए भी प्रसिद्ध हैं। यहां की कढ़ी-चावल और मिठाइयों का स्वाद आपको बार-बार आने पर मजबूर कर देगा।

जयपुर, राजस्थान: 'पिंक सिटी' अपनी संस्कृति और शाकाहारी खाने के लिए मशहूर है। दाल बाटी चूरमा, गट्टे की सब्जी और कचौरी यहां के सबसे पसंदीदा शाकाहारी खाना हैं।

उडुपी, कर्नाटक: शाकाहारी खाने के लिए दक्षिण भारत के उडुपी शहर की थाली का स्वाद लाजवाब होता है। इडली, मसाला डोसा, सांभर और रसम जैसे व्यंजन यहां की खासियत हैं।

वाराणसी, उत्तर प्रदेश: बनारस का शाकाहारी खाना अपनी अलग पहचान रखता है। कचौरी-सब्जी, जलेबी और टमाटर चाट यहां के सबसे चर्चित स्वाद हैं।