2018 की मिस गोरखपुर सिमरन गुप्ता अब ‘मॉडल चाय वाली’ के नाम से मशहूर हो गई हैं।
मिस गोरखपुर बनने के बाद उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा। हालांकि, कोविड ने उनके इस सफर पर रोक लगा दी।
महामारी की वजह से उनका यह सफर रुक गया और उन्हें वापस गोरखपुर आना पड़ा।
सिमरन गुप्ता अपने परिवार में एकमात्र कमाई करने वाली सदस्य हैं।
कोविड में कमाई रुक जाने के बाद सिमरन गुप्ता ने पैसा बनाने के लिए Model Chai Wali के नाम से अपना खुद का बिजनेस शुरू किया।