नई रिसर्च में खुलासा – मानव स्तनधार से कॉर्नियल घावों की तेजी से भरने में मदद मिल सकती है।
कॉर्निया की अहमियत – यह आंख की बाहरी पारदर्शी परत होती है, जो रोशनी को फोकस करने में मदद करती है।
रिसर्च में मिला फायदा – अध्ययन में देखा गया कि मां के दूध (Breast Milk) से घाव भरने की प्रक्रिया (re-epithelialization) तेज हुई।
तेजी से सेल डिवीजन – दूध के इस्तेमाल से Ki67 प्रोटीन का स्तर बढ़ा, जो नई कोशिकाओं के निर्माण में मदद करता है।
संक्रमण से बचाव – चोट जितनी जल्दी ठीक होगी, आंख में इन्फेक्शन का खतरा उतना ही कम होगा।
सीरम टियर्स से समानता – रिसर्चर्स के अनुसार, मां के दूध में ऐसे तत्व हो सकते हैं जो सीरम टियर्स जैसी ही उपचार क्षमता रखते हैं।
अभी और शोध की जरूरत – वैज्ञानिकों का मानना है कि मां के दूध में कई जैविक गुण हैं, जिनकी और जांच जरूरी है।
भविष्य की उम्मीद – यह खोज आंखों की बीमारियों के नए इलाज की राह खोल सकती है।