बहुत ज्यादा चीनी का सेवन आपके दिल के लिए भी खतरा पैदा करता है। चीनी का ज्यादा सेवन आपके हार्ट में सूजन से लेकर ब्लॉकेज का खतरा पैदा कर देता है।
चीनी का ज्यादा सेवन आपका मोटाप बढ़ा सकता है। इससे आपकी बॉडी शेप खराब हो जाती है। इसलिए आप चीनी वाले प्रोडेक्ट खाने से बचे।
यदि आप ज्यादा मीठा खा रहे है तो इससे आपका लीवर प्रभावित होता है क्योंकि मीठे में फ्रुक्टोज पाया जाता है। इससे आपको नॉन अल्कोहालिक फैटी लीवर की समस्या हो सकती है।
रिसर्च कहती है कि मीठे का सेवन डायबिटीज के साथ आपके दिमाग को भी प्रभावित करता है। ज्यादा मीठा खाने के कारण व्यक्ति को डिमेंशिया जैसी बीमारी हो जाती है।
चीनी के ज्यादा सेवन के कारण मुंह में हानिकारक बैक्टीरिया जमा हो जाते हैं। जिसके कारण आपके मुंह में एक एसिड बनता है जो दातों के इनमेल को खत्म कर देता है।