HMPV Virus: चीन में कोरोना जैसे लक्षण दिखाने वाला ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) अब भारत में दस्तक दे चुका है।
ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस को लेकर पता चला है कि यह वायरस नया वायरस नहीं है।
ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस 200 से 400 साल पुराना है जो पहले सिर्फ चिड़ियों को प्रभावित करता था।
200-400 साल पहले चिड़ियों से इंसानों में आया यह वायरस को उस समय एवियन मेटान्यूमोवायरस कहा जाता था।
अमेरिकी सरकार की सेंटर फॉर डीजीज कंट्रोल एंड प्रीवेन्शन (सीडीसी) के अनुसार इंसानों मे इसकी खोज साल 2001 में हुई।
साइंस डाइरेक्ट के मुताबिक HMPV वायरस दिखाता है कि इंसानों और जानवरों के बीच सांस से जुड़ी बीमारियों का पहुंचना कोई नई बात नहीं है।