स्वास्थ्य

White Hair Care: नाभि में ये चमत्कारी तेल डालने से सफेद बालों का उगना होगा कम, एक्सपर्ट से जानें


MEGHA ROY

4 December 2024

काले घने बाल किसे नहीं पसंद। हर लड़की की चाह होती है कि उनके बाल लंबे, घने और चमकदार हों। डॉ. अर्जुन राज (आयुर्वेदिक चिकित्सक) ने बताया समस्या का समाधान।

अगर आप भी पाना चाहते हैं सफेद बाल को तेजी से काला करना, तो ये तेल रोजाना अपने नाभि में डालना शुरू कर दें और देखिए चमकते बाल।

यह तेल और कोई नहीं, बादाम का तेल है, जो नाभि में डालने से सफेद बाल काले और घने हो सकते हैं।

आलमंड में विटामिन E, ओमेगा 3 फैटी एसिड और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो बालों को मजबूत करते हैं और बालों के स्वास्थ्य में भी मदद करते हैं।

नाभि में आलमंड का तेल यानी बादाम का तेल डालने से बालों को भरपूर पोषण मिलता है, जिससे बालों का रंग वापस आ सकता है।

रोजाना रात को सोने से पहले नाभि में बादाम का तेल डालें। इससे बाल नेचुरल तरीके से काले होंगे, साथ ही उनमें चमक भी आएगी।

डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।