Year Ender 2024: इस साल कुछ ऐसी संक्रामक बीमारियां पनपीं जिसने डब्ल्यूएचओ को हेल्थ इमरजेंसी तक लागू करने के लिए मजबूर किया था।
Year Ender 2024: इस साल कई क्रॉनिक बीमारियों ने स्वास्थ्य विशेषज्ञों की चिंता बढ़ा दी। जिसमें हाई बीपी, कोलेस्ट्रॉल, डायबिटीज जैसी शारीरिक दिक्कतें लाइफस्टाइल और आहार से जुड़ी हैं।
ऐसे में आज हम जानेंगे की कौनसी ऐसी बीमारियां रही जिनने भारत के लोगों को परेशान किया। इस साल कैंसर, हार्ट अटैक या फिर स्ट्रोक से मौत का सिलसिला भी जारी रहा।
एमपॉक्स जिसे इस साल विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने वैश्विक महामारी घोषित कर दिया था। अफ्रीका में एमपॉक्स के मामले 70,000 के करीब पहुंच गए।
2019-20 में शुरू हुई कोरोना महामारी का असर इस साल (Year Ender 2024) भी देखने को मिला। इस साल लगभग हर देश के राज्य में कोरोना के मामले देखने को मिले।
राजस्थान के फलोदी जिले से बर्ड फ्लू को लेकर खबर आई। साल का अंत आते आते बर्ड फ्लू ने भी भारत में दस्तक दे दी।
विश्व स्तर पर किए गए अध्ययनों की रिपोर्ट बताती है कि दुनियाभर में हृदय रोग और कैंसर के मामले सबसे बड़ी चिंता का कारण बने हैं।