इंदौर

13 अक्टूबर की रात शहर में सितारों से सजा गरबा उत्सव।


Mohammad Faiz Mubarak

14 October 2024

रेजल डेजल एंटरटेनमेंट कंपनी और डिवाइन इवेंट ने कराया ट्रेडिशनल गरबा आयोजन।

गरबा में आकर्षण का केंद्र रहीं फिल्म अभिनेत्री साईं मांजरेकर और टीवी अदाकारा दिव्यांका त्रिपाठी।

शहर के एक मॉल में 13 अक्टूबर की शाम 7 बजे से 10 बजे तक चला गरबा आयोजन।

गरबा पूरी तरह से पारंपरिक ट्रेडिशन देखने को मिला।

गरबा के लिए मुंबई से बैंड, गुजरात के ट्रेडिशनल सिंगर और चंडीगढ़ से सिंगर बुलाए गए थे।

गरबा में जमकर झूमें शहरवासी।