रेजल डेजल एंटरटेनमेंट कंपनी और डिवाइन इवेंट ने कराया ट्रेडिशनल गरबा आयोजन।
गरबा में आकर्षण का केंद्र रहीं फिल्म अभिनेत्री साईं मांजरेकर और टीवी अदाकारा दिव्यांका त्रिपाठी।
शहर के एक मॉल में 13 अक्टूबर की शाम 7 बजे से 10 बजे तक चला गरबा आयोजन।
गरबा पूरी तरह से पारंपरिक ट्रेडिशन देखने को मिला।
गरबा के लिए मुंबई से बैंड, गुजरात के ट्रेडिशनल सिंगर और चंडीगढ़ से सिंगर बुलाए गए थे।
गरबा में जमकर झूमें शहरवासी।