मध्यप्रदेश सहित देशभर में पिछले एक महिने से राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले की खूब चर्चा हो रही है। शादी-हनीमून और मर्डर के रहस्यमयी मामले में पत्नी सोनम की बड़ी साजिश बेनकाव हुई।
यहां जानिए राजा रघुवंशी हत्याकांड(Raja Raghuvanshi Murder Case) का सच। कैसे तय हुआ सोनम से बेवफा सोनम तक का सफर...
शादी के बाद हनीमून मनाने मेघालय गए इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या से 17वें दिन पर्दा उठा, जिसे जानकर हर कोई दंग रह गया।
पत्नी सोनम ने ही राज कुशवाहा व अन्य 4 लोगों के साथ मिलकर राजा की हत्या की साजिश रची। इसके बाद खुद लापता हो गई। फिलहाल राजा हत्याकांड के सभी आरोपी अभी शिलांग पुलिस की गिरफ्त में हैं।
ऐसे समझें पूरा मामला...11 मई : राजा की शादी सोनम से हुई।
20 मई को राजा पत्नी सोनम के साथ हनीमून पर शिलांग रवाना हुआ।
23 मई : राजा व सोनम के लापता होने की बात सामने आई। दोनों के परिवार पुलिस की मदद से तलाश में जुटे रहे।
02 जून: शिलांग में 200 फीट गहरी खाई में राजा का शव मिला। विशेष तरह के हथियार डाओ से राजा की हत्या होने की बात सामने आई। बहू सोनम के लापता होने के बाद परिजन ने अपहरण की आशंका जताई।
7 जून: मप्र के सीएम डॉ. मोहन यादव ने अमित शाह को फोन कर मामले में सीबीआइ जांच की मांग की। वहीं 9 जून को सोनम ने फोन किया, राज कुशवाह, उसके दोस्त विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी गिरफ्तार।