रेसलर द ग्रेट खली इंदौर पहुंचे। रेसलिंग शो देखने के बाद 56 दुकान में इंदौरी स्वाद का मजा लिया। पानी पुरी और पेटीज का स्वाद चखते हुए उन्होंने कहा कि एक रेसलर के लिए इतना तीखा और खट्टा-मीठा खाना सेहत के लिए ठीक नहीं है, लेकिन शहर आया हूं तो यहां का स्वाद चखना तो बनता है। खली ने तीखे के साथ ही मीठे व्यंजनों का भी लुत्फ लिया। इंदौर में द ग्रेट खली 56 दुकानों पर लिया इंदौरी फूड का मजा। इंदौरी पेटीज का मजा लिया। खट्टे-मीठे गोल गप्पे खाकर दे दी नसीहत। इंदौर के शिव मंदिर भी गए। रणजीत हनुमान मंदिर में की पूजा। तीखा खाने के बाद मीठे का भी मजा लिया। साथ में थे इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव।