इंदौर

नवरात्रि में खूबसूरत और कम बजट वाले गरबा ड्रेस के लिए फेमस है इंदौर के ये बाजार


Avantika Pandey

3 October 2024

Navratri Garba Dress : इस नवरात्रि अपने गरबा लुक को परफेक्ट बनाने के लिए अगर आप भी खूबसूरत और बजट फ्रेंडली गरबा ड्रेस की तलाश कर रहे हैं तो इंदौर के बाजार सबसे बेस्ट हैं। आइये जानें यहां से किन कीमतों में आउटफिट्स खरीद सकते हैं।

त्योहार के समय इंदौर में मौजूद रामबाग मार्केट की रौनक चार गुना ज्यादा बढ़ जाती है। एक से बढ़कर एक गरबा ड्रेस आपको 300 से लेकर 3000 रुपए तक रेंट पर मिल जाएगा।

तो इस फेस्टिव सीजन अपने और अपने परिवार के लिए इंदौर के रामबाग में शॉपिंग करना बेस्ट रहेगा।

इंदौर का राजवाड़ा मार्केट में आम दिनों में भी खरीदारों की भारी भीड़ देखने को मिलेगा। बजट फ्रेंडली कपड़ों के लिए ये मार्केट बेस्ट है। यहां से आप अपने गरबा नाईट के लिए कम कीमत वाले सुंदर कपड़ें खरीद सकते है।

तिलक नगर इंदौर के फेमस बाजारों में से एक है। यहां आपको गरबा के सबसे यूनिक और शानदार ड्रेसेस देखने को मिलेंगे। जिसे आप रेंट पर या फिर खरीदकर अपने घर ला सकते है।