इंदौर

इंदौर(Wedding city) बना वेडिंग डेस्टिनेशन


Avantika Pandey

20 December 2024

देश के अन्य शहरों की तरह अब इंदौर भी वेडिंग डेस्टिनेशन में तब्दील हो रहा है।

पिछले एक माह में शहर के 5 सितारा होटलों में लगभग 7 प्रतिशत इंटरनेशनल वेडिंग हुई है। इनमें से 5 प्रतिशत से अधिक शादियों में दूल्हा-दुल्हन दोनों विदेशी मूल के थे, जबकि 2 प्रतिशत शादियों में दुल्हनें भारतीय मूल की थीं।

शहर के पांच सितारा होटल्स में वेडिंग प्लान करने वाले प्लानर और होटल मैनेजर्स का कहना है कि शहर में होने वाली विदेशी शादियों का बजट 1 से 7 करोड़ तक जा रहा है। इसमें उच्चवर्गीय ही शामिल है।

इंदौर को वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में पसंद करने का मुख्य कारण मध्यप्रदेश की संस्कृति है। जनवरी में होने वाली लगभग 5 प्रतिशत विदेशी शादियों के लिए होटल्स में बुकिंग हो चुकी है।

आने वाले समय में ऐसी शादियों का रुझान और बढ़ने की संभावना है।