मध्य प्रदेश में मेडिकल उम्मीदवारों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है।
कई मेडिकल उम्मीदवारों ने NEET PG 2024 के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा की राज्य मेरिट सूची में गड़बड़ी के संबंध में जबलपुर हाईकोर्ट(Jabalpur highcourt) का दरवाजा खटखटाया था। उनके लिए खुशखबरी है।
9 दिसंबर को जबलपुर हाईकोर्ट में NEET-PG 2024 रिट याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति ने NBEMS को इन-सर्विस उम्मीदवारों के लिए एक नई राज्य रैंक सूची जारी करने का निर्देश दिया।
न्यायमूर्ति संजीव सचदेवा ने कहा, " MP NEET PG 2024 परीक्षा की राज्य मेरिट सूची को बरकरार नहीं रखा जा सकता है। इसे रद्द कर दिया जाता है।"
"नेशनल बोर्ड ऑफ एजुकेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) को निर्देश दिया जाता है कि, सेवारत उम्मीदवारों को कच्चे नहीं बल्कि सामान्यीकृत अंकों के आधार पर प्रोत्साहन अंक देकर राज्य की मेरिट सूची नए सिरे से तैयार करें।''