मध्यप्रदेश में साल 2011 की जनगणना के अनुसार, पढ़ने – लिखने की दर में बढ़ोत्तरी हुई है एमपी का लिट्रेसी रेट यानी साक्षरता रेट 69.32 है। जिसमें पुरुषों की साक्षरता दर 78.73 प्रतिशत है, महिलाओं की साक्षरता दर 59.24 है एमपी सबसे पढ़ा-लिखा जिला जबलपुर है। जहां 81.1 प्रतिशत साक्षरता दर है दूसरा जिला इंदौर है। जिसकी साक्षरता दर 80.9 है