जगदलपुर

बुढ़ाखुर्से में भव्य देव जातरा आज से


Laxmi Vishwakarma

19 April 2025

देवी देवता आंगा, डांग डोली एवं अन्य लोग शामिल होंगे

छत्तीसगढ़ के अलावा महाराष्ट्र, उड़ीसा, आंध्रप्रदेश, तेलांगना, मध्यप्रदेश से जुडे़ देवी देवता आंगा, डांग डोली एवं अन्य लोग शामिल होंगे।

7 दिनों तक 7 गांवों से होते हुए लोगों का अराध्य जुड़ा है

तेलंगा में बुढ़ाडोकरा का देव खेला होता है।

देवताओं की सेवा अर्चना कर सामाजिक विधि-विधान से होगी विदाई

बुढ़ाडोकरा को दूध पिलाने व झुलना-झुलाने का रस्म होता है।