बारिश के कारण गीली दीवारों में करंट लगने की संभावना बढ़ जाती है।
स्विच के गीले होने या तारों के क्षतिग्रस्त होने से यह समस्या उत्पन्न होती है।
ऐसी स्थिति में किसी अनुभवी बिजली मैकेनिक से तुरंत जांच और सुधार कराना चाहिए।
एक ही सॉकेट में मल्टीपल प्लग में कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग न करें।
घर की वायरिंग बहुत पुरानी है तो उसे तुरंत बदलवाएं।
बाथरूम में स्विच हमेशा ऊंचाई पर लगवाएं ताकि वे गीले न हों।