इन प्राकृतिक झरनों की गूंज और हरियाली के बीच बहती दूधिया धाराएं सैलानियों को मंत्रमुग्ध कर रही हैं।
तीरथगढ़ जलप्रपात इन दिनों सैलानियों की पहली पसंद बन चुका है।
करीब 300 फीट ऊंचाई से गिरती पानी की धार गर्जना के साथ रोमांच पैदा कर रही है।
आसपास का वातावरण भीगी हवा, ठंडी फुहारों और प्रकृति की खुशबू से भर गया है, जो हर किसी को सुकून का अहसास करा रहा है।
इन्हें निहारने के लिए देश-विदेश से पर्यटकों का हुजूम उमड़ रहा है।