जगदलपुर में दिन का पारा 35 डिग्री तक पहुंचा
इस चिलचिलाती धूप ने लोगों का कर दिया बुरा हाल
इस बीच गर्मी से सूखते कंठ को राहत देने बढ़ गई नारियल की आवक
शहर के बाजार में कच्चे नारियल धड़ल्ले से बिक रहे
एक फुटपाथ व्यापारी कच्चा नारियल बाइक से ले जाता नजर आया
कई किसान नारियल तोड़कर दूसरे राज्यों में बेचकर कमा रहे मुनाफा