जगदलपुर

Cyber ​​fraud: 200 रुपए से कम की भुगतान के लिए नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के द्वारा शुरू किये गये भीम लाइट एप का उपयोग कर सकते हैं।


Laxmi Vishwakarma

26 April 2025

भीम एप द्वारा पेमेंट से भुगतान होने पर मैसेज नहीं आता। अन्य एप के ई वॉलेट से लेन देन की प्रकिृया में दोनों के पास ई वालेट का होना आवश्यक होता है।

कई बार लिंक के माध्यम से मिलने वाले बोनस के लालच में फंसकर धोखाधड़ी का शिकार हो जाते हैं । इसलिए अनजान लिंक पर क्लिक करने से पहले जांच परख लें।

फोन में मौजूद मैसेज पढ़कर अपराधी साइबर ठगी कर सकते हैँ इससे बचने समय समय पर फोन की सेटिंग्स पर ध्यान रखें।

Cyber ​​fraud: इंटरनेट बैंकिग अथवा मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करते समय पब्लिक वाइफाई या हॉट स्पॉट का उपयोग न करें।

गीतिका साहू, डीएसपी व साइबर प्रभारी बस्तर: नेट बैंकिंग द्वारा किसी भी तरह की लेन देन पर सावधानी बरतें। क्यूआर कोड को सही ढंग से इस्तेमाल करें।