Cultural Diaries : मौका था पर्यटन विभाग के आयोजित पाक्षिक सांस्कृतिक संध्या कल्चरल डायरीज का।
Cultural Diaries : कल्चरल डायरीज में गायन, वादन व नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां हुईं।
Cultural Diaries : अल्बर्ट हॉल जयपुर में भपंग वादन, भवाई, चरी व घूमर नृत्य के साथ ही कालबेलिया नृत्यांगनाओं की प्रस्तुति का जादू सभी के सिर चढ़कर बोला।
Cultural Diaries : डिप्टी सीएम दिया कुमारी की पहल पर लोक कलाकारों को मंच प्रदान करते हुए पर्यटन विभाग ने कल्चर डायरीज नाम से पाक्षिक सांस्कृतिक संध्या की शुरूआत की है।
Cultural Diaries : इस पाक्षिक सांस्कृतिक शृंखला की पहली दो दिवसीय प्रस्तुतियां नवम्बर के दूसरे पखवाड़े में अल्बर्ट हॉल पर आयोजित हो चुकी है।
Cultural Diaries : इन प्रस्तुतियों की खासियत रहीं कि भपंग वादन और कालबेलिया नृत्य तीन पीढ़ियों द्वारा प्रस्तुत किया गया।