यूके बेस्ड संस्था ब्रुक इंडिया की स्टडी रिपोर्ट ने खुलासा किया कि राजस्थान समेत देश के छह राज्यों के गधों की तस्करी चीन में हो रही है।
चीन में महिलाओं के सौंदर्य प्रसाधन और पुरुषों की मर्दानगी बढ़ाने वाली दवाएं राजस्थान के गधों पर भारी पड़ रही हैं।
चीन में गधों की खाल को उबालकर जिलेटिन निकाला जाता है जिससे यौनशक्ति वर्धक और इम्यून बूस्टर दवाएं बनाई जाती हैं।
जयपुर के भावगढ़ बंध्या में खलकाणी माता के गधा मेले पर दो दशक पहले मेले में पूरे देश से 25000 से ज्यादा गधे बिकने आते थे। इस बार मेले में केवल 15 गधे ही बिकने आए।
2019 की लाइव स्टॉक पशु गणना के मुताबिक देश में सिर्फ 1.2 लाख गधे ही बचे थे, यह संख्या 2012 की पशु गणना के मुकाबले औसतन 61.23 फीसदी कम दर्ज की गई।
चीन में पुरुषों की मर्दानगी बढ़ाने के लिए गधों की खाल से दवा बनाई जाती है। दुनियाभर में इस दवा की बिक्री इतनी है कि हर साल विश्व में 60 लाख गधे मार दिए जाते हैं।