जयपुर

रंगों के नाम से चर्चित शहर - राजस्थान के कई शहर रंगों से भी जाने जाते हैं। जैसे जयपुर को पिंक सिटी, जोधपुर को ब्लू सिटी, उदयपुर का व्हाइट सिटी और जैसलमेर को गोल्डन सिटी के नाम से भी जाना जाता है।


Akshita Deora

17 October 2024

बुलेट बाबा का मंदिर - राजस्थान में बहुत खास और चर्चित मंदिर हैं, जिसका नाम है बुलेट बाबा मंदिर है। इस मंदिर में एक बुलेट की पूजा होती है ये ओम बन्ना के नाम से जाना जाता है।

हिल स्टेशन -  राजस्थान में एक खूबसूरत हिल स्टेशन भी है। जहां घूमने के लिए हर दिन हजारों पर्यटक आते हैं। इस हिल स्टेशन का नाम है माउंट आबू।

राजाओं का राज्य - राजस्थान कभी राजपूताना के नाम से जाना जाता था। यहां अलग-अलग राजाओं का शासन रहा। इनके लड़े हुए युद्धों की वीर गाथाओं की मिसाल पूरे दुनिया में दी जाती है।

दुनिया की दूसरी सबसे लंबी दीवार - चीन के बाद कुम्भलगढ़ फोर्ट में विश्व की दूसरी सबसे बड़ी दीवार है। कुम्भलगढ़ फोर्ट अरावली रेंज में स्थापित है।