अगर आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ राजस्थान घूमने का प्लान बना रहे है तो नवंबर का महीना बेस्ट है।
राजस्थान की पहचान विंटर डेस्टिनेशन के रूप में होने से नवंबर से फरवरी तक पर्यटन बूम पर रहता है।
एक निजी पोर्टल ने नवंबर में सैर करने के लिए देश के 25 बेहतरीन शहरों के नाम की सूची जारी की है।
जारी की गई सूची में जैसलमेर को दूसरा स्थान दिया गया है।
पुष्कर को 5वां और उदयपुर को 7वां स्थान मिला है।
भरतपुर को 12वां और जोधपुर को 25वां स्थान दिया गया है।