जयपुर

दिसंबर में हनीमून मनाने के लिए बेस्ट हैं ये 5 रोमांटिक जगह


Akshita Deora

19 November 2024

हनीमून के लिए राजस्थान की ब्लू सिटी जोधपुर भी अच्छा सजेशन है।

जैसलमेर में जाकर आप नाईट व्यू का आनंद ले सकते हैं और रेत, तारों से जगमगाता आकाश, नृत्य आदि का का आनंद ले सकते हैं।

अगर आप पहाड़ी इलाकों में घूमना चाहते हैं, तो माउंट आबू भी जा सकते हैं। दिसंबर की सर्दी में यहां घूमने का अलग ही आनंद आता है।

अगर आप दोनों एनिमल लवर हैं तो राजस्थान का रणथंभौर भी बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन बन सकता है।

हनीमून के लिए झीलों की नगरी उदयपुर सबसे बेस्ट हैं। यहाँ झीलों के बीच में और किनारों पर बसे होटल-रिसोर्ट में आप एन्जॉय कर सकते हैं।