जयपुर

अगले महीने राजस्थान में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये जगह, अभी से बना लें प्लान


Akshita Deora

24 September 2024

1. राजस्थान के पुष्कर में जाकर पुष्कर झील, ब्रह्मा मंदिर, मन महल और सावित्री माता के मंदिर जैसी जगहों पर घूम सकते हैं।

2. वहीं ब्लू सिटी जोधपुर में मेहरानगढ़ फोर्ट, उम्मेद भवन पैलेस, शीश महल, चांद बावड़ी और मोती महल घूमने का लुत्फ उठा सकते हैं।

3. गोल्डन सिटी जैसलमेर में जैसलमेर फोर्ट, सलीम सिंह की हवेली, जैसलमेर का जैन मंदिर, पटवों की हवेली और जैसलमेर का म्यूजियम शामिल है।

4. गुलाबी नगरी जयपुर में आमेर पैलेस, सिटी पैलेस, जंतर-मंतर, हवामहल, जलमहल और नाहरगढ़ घूमने के लिए शानदार जगहों में से है।

5. राजस्थान के अलवर में बाला किला, भानगढ़ फोर्ट, अलवर सिटी पैलेस, नीमराना फोर्ट, सरिस्का टाइगर रिज़र्व और विजय मंदिर घूम सकते हैं।