जयपुर

अगर आप दिल्ली-नोएडा के आसपास रहते हैं तो वीकेंड पर नीमराना फोर्ट घूमने का प्लान कर सकते हैं। ये दिल्ली से सिर्फ 122 किलोमीटर दूर है।


Suman Saurabh

20 November 2024

10 मंजिला इस विशाल किले को तीन एकड़ में अरावली पहाड़ी को काट कर बनाया गया है। इस महल में नीचे से ऊपर जाना किसी पहाड़ी पर चढ़ने का अहसास कराता है।

अरावली की पहाडिय़ों पर स्थित 552 साल पुराना नीमराना किला भारत की सबसे एतिहासिक इमारतों में से एक है।

इस किले का निर्माण सन 1464 में हुआ था। अलवर जिले में स्थित नीमराना फोर्ट को 2008 में नीमराना फोर्ट पैलेस में बदल दिया गया। 

किले का आवास व वास्तुकला,शिल्प तथा कलात्मक जहां देखते ही आकर्षित करती है।

आज यह महल होटल में तब्दील है तथा कई एकड़ भूमि पर चकाचौंध सहित विभिन्न आधुनिक सुविधाओं से वर्ल्ड हेरीटेज सेंटर की सर्वश्रेष्ठ होटल की गिनती में सम्मिलित है।

दिल्ली के किसी भी बस स्टैंड से सीधे अलवर के लिए बसें चलती हैं। अगर खुद ड्राइव करके नीमराना जाना चाहते हैं तो दो-तीन घंटे में पहुंचा जा सकता है।