जयपुर

गरबा नाइट्स में हर किसी का मन खूबसूरत और ट्रेडिशनल आउटफिट्स पहनकर गरबा करने का होता है।


Alfiya Khan

7 October 2024

ट्रेडिशनल ड्रेस पहनकर डांडिया खेलने का एक अलग ही मजा है।

सॉफ्ट क्वालिटी वाली इस चनिया चोली को आप इस गरबा नाइट और डांडिया नाइट्स में पहन सकती हैं।

नवरात्रि के पारंपरिक ड्रेस में सबसे लोकप्रिय और खूबसूरत आउटफिट है घाघरा-चोली।

अगर आप ट्रेडिशनल और शाही लुक के लिए कुछ हल्का और एलिगेंट पहनना चाहती हैं, तो चिकनकारी अनारकली सूट आपके लिए परफेक्ट रहेगा।

धोती पैंट और कुर्ता एक कम्फर्टेबल और स्टाइलिश आउटफिट है, जो गरबा के दौरान आरामदायक महसूस कराता है।