बांसवाड़ा राजस्थान का एक खूबसूरत जिला है। ये अरावली पहाड़ियों और माही बांध से घिरा है।
माही नदी पर द्वीपों के कारण इसे सौ द्वीपों का शहर भी कहते हैं। यहां राजस्थान के अन्य शहरों की तुलना में ज्यादा बारिश होती है।
यहां आपको चारों तरफ हरियाली ही हरियाली देखने को मिलेगी।
इसे राजस्थान का चेरापूंजी भी कहते हैं।
ऐसे में क्या आपको पता है कि बांसवाड़ा जिले का पुराना नाम क्या है।
दरअसल, राजस्थान के बांसवाड़ा जिले को प्राचीन काल में वागड़ या वागवार के नाम से जाना जाता था।
जिसके बाद इसका नाम बांसवाड़ा कर दिया गया।