राजस्थान बेहद खूबसूरत है। यहां की प्राचीन इमारतों को देखने देश-विदेश से लोग आते हैं।
यहां हम 5 जगहों के बारे में बता रहे हैं जहां एंट्री बिल्कुल फ्री है।
तोरण द्वार जयपुर में स्थित घूमने के लिए नया हॉट डेस्टिनेशन है। इसे 216 संगमरमर के पिलर्स और 42 जटिल डिजाइन वाले मेहराब से बनाया गया है।
पत्रिका गेट के प्रत्येक स्तंभ को राजस्थान राज्य के विभिन्न हिस्सों के बारे में कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों से चित्रित किया गया है। ये फोटोशूट और सेल्फी हब के लिए फेमस है।
सेंट्रल पार्क जयपुर का इतिहास समृद्ध और रोचक है, जो 18वीं शताब्दी से चला आ रहा है। यह पार्क मूल रूप से जयपुर के महाराजा के पूर्व निवास, रामबाग पैलेस का एक हिस्सा था।
जवाहर सर्कल पार्क को पूरे एशिया में सबसे बड़ा सर्कुलर पार्क माना जाता है और यह जवाहरलाल नेहरू मार्ग के पर स्थित है। इस गार्डन में खूबसूरत गुलाब का बगीचा है।
बिरला मंदिर दरअसल भगवान श्री नारायण तथा मां श्री लक्ष्मी को समर्पित है। यही कारण है कि इसे लक्ष्मीनारायण मंदिर भी कहा जाता है।