कहा जाता है कि यह गांव रातों-रात एकदम से खाली हो गया था। (IMAGE SOURCE- TRAVEL LEISURE)
भानगढ़ के किले की तरह ही यह जगह भी भूतिया है।
यह गांव जैसलमेर जिले से लगभग 17 किलोमीटर दूर है।
कुलधरा गांव में एक समय पर इंसानों की खूब चहल-पहल होती थी लेकिन अब ये गांव खंडहर हो चुका है।
इस गांव को खाली करते वक्त ब्राह्मणों ने श्राप दिया था जो यहां बसेगा वो बर्बाद हो जाएगा।