जौनपुर जिले के चौबाहां गांव में रावण का पुतला नहीं जलाया जाता।
गांववालों का मानना है कि वह रावण के वंशज हैं, इस वजह से वह रावण का पुतला दहन नहीं करते।
गौतमबुद्धनगर के बिसरख गांव में भी रावण दहन नहीं किया जाता है।
बिसरख गांव में लोग रावण को भगवान मानते हैं।
बागपत में खेकड़ा तहसील गांव के लोग रावण का पुतला जलाना अभिशाप मानते हैं।