जोधपुर

आपके रौंगटे खड़े कर देगा अनिता चौधरी मर्डर केस, मिले थे लाश के 6 टुकड़े


Rakesh Mishra

13 November 2024

जोधपुर शहर में ब्यूटीशियन अनिता चौधरी की दर्दनाक हत्या कर दी गई थी।

हत्या का मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन अब पुलिस की गिरफ्त में है।

पूछताछ में आरोपी ने लूट के लिए अनिता की हत्या की बात कही है।

आरोपी ने अनिता के 6 टुकड़े किए ताकि लाश को ठिकाने लगाया जा सके।

आरोपी गुलामुद्दीन अनिता का परिचित था, उसने अपने घर में ही घटना को अंजाम दिया।