जोधपुर

जोधपुर में BSF का 60वां स्थापना दिवसः जवानों का हैरतंगेज प्रदर्शन


Rakesh Mishra

9 December 2024

BSF का 60वां स्थापना दिवस रविवार को जोधपुर में बीएसएफ के सहायक प्रशिक्षण केंद्र में मनाया गया।

इस मौके पर आयोजित परेड में पूरे देश की झलक दिखाई दी।

स्वदेशी हेलीकॉप्टर एमआइ ने राष्ट्रीय ध्वज और सुरक्षा बलों के ध्वज के साथ परेड ग्राउंड के ऊपर से सलामी दी।

परेड का नेतृत्व कमांडर नागेन्द्र सिंह रौतेला ने किया।

कार्यक्रम में बीएसएफ के जवानों ने हैरतंगेज प्रदर्शन दिखाया।

बीएसएफ के श्वान दस्ते का प्रदर्शन भी उल्लेखनीय रहा।