जोधपुर

Dussehra 2024: राजस्थान के इस शहर में है रावण का ससुराल! बना है मंदिर


Rakesh Mishra

12 October 2024

दंत कथाओं के अनुसार रावण की पत्नी मंदोदरी मंडोर की राजकुमारी थी।

कहा जाता है कि जोधपुर के मंडोर में रावण और मंदोदरी की शादी हुई थी।

मंडोर में देवताओं की साल, जनाना महल, एक थंबा महल और एक प्राचीन किला भी है।

जोधपुर में मंदोदरी और रावण से जुड़ा स्थल रावण की चवरी पर्यटन विभाग के अधीन है।

जोधपुर में अमरनाथ महादेव मंदिर प्रांगण में रावण का मंदिर भी बनाया गया है, जहां उसकी पूजा होती है।