जोधपुर

बेहद खूबसूरत है राजस्थान का जोधपुर, इन जगहों की कर सकते हैं सैर


Rakesh Mishra

3 December 2024

मेहरानगढ़ फोर्ट को सूर्यनगरी की शान कहा जाता है। इस किले को 1459 में राव जोधा ने बनवाया था।

जसवंत थड़ा जोधपुर की बेहद खूबसूरत इमारत है। इसलिए अगर आप जोधपुर की सैर करें तो जसवंत थड़ा देखना न भूलें।

जोधपुर का मंडोर गार्डन इतना बड़ा और भव्य है कि यहां घूमने में पूरा एक दिन बीत जाएगा।

उम्मेद भवन पैलेस को महाराजा उम्मेदसिंह ने अकाल से त्रस्त जनता को रोजगार देने के मकसद से बनाया था।

घंटाघर क्षेत्र जोधपुर का सबसे पुराना और मुख्य बाजार है। घंटाघर पर रात के समय भव्य रोशनी की जाती है।

जोधपुर में कायलाना झील भी खूबसूरत पर्यटन स्थल है। साल 1892 में इसे 65 हजार रुपए में बनाया गया था।