ये जोधपुर की कायलाना झील है, जो कि सूर्यनगरी की प्यास को बुझाती है।
1892 में तत्कालीन महाराजा प्रताप सिंह ने इसे 65 हजार रुपए में बनाया था।
कायलाना झील की सुंदरता को निहारने के लिए देश विदेश से पर्यटक आते हैं।
जोधपुर के मुख्य पर्यटन स्थलों में से एक है कायलाना झील।
कायलाना झील 84 वर्ग मीटर यानी 52.19 मील लंबी है