लंदन और पेरिस जैसी अनेक जगहों पर जाकर शूट करवाना हर किसी की ख्वाहिश होती है।
अगर आप विदेश नहीं जा सकते हैं तो राजस्थान का जोधपुर शहर आपकी ख्वाहिश पूरा कर सकता है।
यहां आप प्री-वेडिंग शूट के अलावा प्री-बेबी शूट, बर्थ डे शूट, बेबी शूट जैसे मौकों को यादगार बना सकते हैं।
ओसियां रोड पर मथानिया क्षेत्र में ऐसी जगह है, जहां जाकर शहरवासी विदेशी लोकेशन जैसी शूटिंग करा रहे हैं।
एक लोकेशन पर ब्लू सिटी से लेकर विदेशी शहरों की गलियां मिलने से फोटो शूट करवाना आसान और किफायती हो गया है।
यहां आपको इतनी लोकेशन मिलती है कि आप फोटोशूट करवाते-करवाते थक जाएंगे।
यहां का खूबसूरत नजारा और रंग-बिरंगी इमारतें इस जगह को और भी खास बना देती हैं।